Bihar Board Intermediate Examination Schedule
Bihar Board (BSEB) Intermediate Exam Date sheet
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर (12वीं) परीक्षा 2021 की तारीखों का घोषणा कर दिया है। इंटर की परीक्षा दिनांक 2 फरवरी से 13 फरवरी तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:45 तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
यह परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं वोकेशनल विषयों के सैद्धांतिक विषयों का परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिया गया है ।
* N.R.B., MB Alt. Eng., MB Urdu और MB Mathili का परीक्षा समय 09:30 से 11:15 तक होगा ।
* परीक्षार्थीओं को 15 मिनट का अतिरिक्त Cool Off समय दिया जाएगा ।
* प्रायोगिक परीक्षा 09.01.2021 से 18.01.2021 के बीच आयोजित की जाएगी ।
This examination will be held on 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12 and 13 February.
The Intermediate Annual Examination 2021 examination program for theoretical subjects of Arts, Commerce, Science and Vocational subjects is given above.
* Examiners will be given an additional 15 minutes of Cool Off Time.
* Practical examination will be conducted between 09.01.2021 to 18.01.2021.
No comments:
Post a Comment